उज्जैन। गुणवत्ता व विश्वसनीयता की दुहाई देने वाले रिलायंस फ्रेश के स्मार्ट पॉइंट पर उपभोक्ता से एमआरपी से ज्यादा राशि का बिल थमाने का एक मामला प्रकाश में आया तो मैनेजर ने काटी कन्नी।
तेलीवाड़ा क्षेत्र में स्थित रिलायंस फ्रेश के स्मार्ट पाइंट से जितेंद्र राठौर नाम के उपभोक्ता ने ₹800 का सामान क्रय किया था ।जिसमें ताजा चाय का 1 किलो का पैक भी खरीदा जिस पर एमआरपी ₹230 अंकित है। तथा 5% रिबेट किंतु उन्हें जो बिल दिया गया उसमें चाय के पैकेट के 297 रुपए जोड़े गए।
बिल देखकर उपभोक्ता चौक गया क्योंकि चाय के पैकेट पर एमआरपी ₹230 अंकित थी जबकि उससे ₹297 वसूले गए इस पर उपभोक्ता ने मैनेजर दीपक गादिया से संपर्क किया और उन्हें बताया तो गादिया इसे मामूली सी भूल बताकर उन्हें ऑफर देने की बात करने लगा इसकी जानकारी लगते ही वहां कुछ मीडिया कर्मी पहुंचे और मैनेजर से बिल के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा तो वे कंपनी का हवाला देते हुए बगले झांकने लगे तभी उनका एक सहकर्मी दीपक जो कि स्वयं को कंपनी का एमपी हेड बता रहा था वह अन्य मीडिया कर्मियों के नाम बता कर अपना रोब गालिब करने का प्रयास करने लगा तो मीडिया कर्मीयों ने उसके क्लास लेना शुरू कर दी तो वह चलता बना।