शस्त्र पूजन 5 अक्टूबर को दशहरे पर होगी शस्त्र पूजा

 उज्जैन। चामुंडा माता चौराहे पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के पीछे, बिजासन मातामंदिर में 5 अक्टूबर 2022 बुधवार की सुबह 11 बजे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में 28 वां शस्त्र पूजन समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीयमहामंत्री श्री अनिलसिंह चंदेल करेंगे । जानकारी राष्ट्रीयकार्यकारिणी सदस्य- ठा.हरदयालसिंह एडवोकेट तथा शहराध्यक्ष-राजेंद्रसिंह राठौड़ ने दी । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठा.हरदयालसिंह एडवोकेट ,शहराध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़,जिलाध्यक्ष-द्रुपदसिंह पंवार, युवावींग के सम्भागीय अध्यक्ष-राजा ठाकुर,युवाविंग के जिलाध्यक्ष- शंकरसिंह पड़िहार,युवाविंग के शहराध्यक्ष-आनंदसिंह खींची,युवाविंग के प्रदेशसचिव- दर्शन ठाकुर, युवाविंग जिलाकार्यकारी अध्यक्ष-गजेंद्रसिंह राठौड़,युवावींग के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष -अभिषेकसिंह बैंस तथा अनिलसिंह राजपूत, मलखानसिंह दिखित, राजेशसिंह दिखित,लाखनसिंह असावत,शक्तीसिंह बैस,भारतसिंह राठौड़, सुरेंद्रसिंह बघेल,इंद्रजीतसिंह कुशवाह,गोपालसिंह नरुका आदि ने समाजजनों से आव्हान किया है कि शस्त्र पूजा के लिए अपने लाइसेंसी शस्त्र के साथ सादर आमंत्रित हैं