श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन के तत्वधान में होगा आयोजन
उज्जैन। प्रदेश में गौ माता की स्थिति में सुधार हेतु अग्रसर श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन के द्वारा 22 जनवरी रविवार को भगवामय व जनजागृति पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा । उज्जैन में पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तेजु बाबा महाराज ने बताया कि यात्रा मांगलिया से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई केलोद हाला गौशाला स्थान पर पहुंचेगी । पद यात्रा में कई सामाजिक व राजनैतिक दल के प्रतिनिधि शामिल होंगे वहीं गौ सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय मंत्री गण एवं मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में अति विशालकाय एवं ऐतिहासिक गौशाला का शुभारंभ जनप्रिय गौरक्षक प्रदेश अध्यक्ष तेजू बाबा द्वारा किया जाएगा । संगठन ने सभी धर्म प्रेमी एवं गौ सेवक इस विशाल पदयात्रा में शामिल होकर और अधिक जनजागृत कर भगवामय यात्रा को सफल बनाने की अपील की है । गौरतलब है कि सनातन धर्म के अनुसार हिंदू धर्म में गोवंश को माता कहा गया है । मृत गायो का अंतिम संस्कार ठीक से हो इस पर भी योजना बनाई गई है । गोशाला में गो वंश के लिये सभी व्यवस्था होगी ।