प्रधानमंत्री मोदी करेंगे विद्यार्थियों से सीधे संवाद, "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के अंतर्गत होगी प्रतियोगिता आयोजित


 उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित मिशन "परीक्षा पे चर्चा" को उत्सव का माहौल देने की योजना बनाई गई है। और योजनांतर्गत होने वाली आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता तथा प्रधानमंत्री के छात्रोपयोगी (बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों) कार्यक्रम "परीक्षा पे चर्चा" में अधिक से अधिक छात्र छात्रायें इस कार्यक्रम से जुड़े ऐसी अपील सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने की है । मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2018 में परीक्षा पे चर्चा नामक कार्यक्रम शुरू किया था, जिसका इस वर्ष छठा आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के भय को खत्म कर उन्हें तनावमुक्त रखना है, ताकि सभी विद्यार्थी पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हों और बोर्ड परीक्षा को एक उत्सव की नजर से देखें।छात्र-छात्राओं को दहशत के माहौल से दूर रखने के लिए प्रधानमंत्री ने एग्जाम वॉरियर्स नामक पुस्तक भी लिखी है, जिसमें परीक्षार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण 28 मंत्र है, साथ ही अभिभावकों के लिए भी छह सुझाव हैं। एग्जाम वॉरियर्स नामक पुस्तक परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी। श्री अनिल फिरोजिया ने बताया कि इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पहले 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर परिसर में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें विद्यार्थी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में कक्षा नौ से 12 तक विद्यार्थी शामिल किए जाएंगे जो परीक्षा के सकारात्मक चित्रों को कागज पर उकेरेंगे। प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ पेंटिंग के चयन के लिए सात लोगों की चयन समिति भी बनाई गई है जो सर्व श्रेष्ठ एवं श्रेष्ठ पेंटिंग का चयन कर प्रतिभागी को पुरस्कृत करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांह 11 बजे से सीधे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से जुड़ेंगे, जिसका कार्यक्रम विद्यालयों में प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को दिखाने के लिए स्कूल-कालेजों में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी। संबंधित कार्यक्रमों में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षक, समाज के प्रबुद्धजन भी शामिल रहेंगे। विद्यार्थियों के बीच कराई जाने वाली आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में पांच से सात सदस्यीय चयन समिति बनाई जाएगी जो प्रतियोगिताओं की पेंटिंग में से श्रेष्ठ एवं सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का चयन करेंगे। प्रतियोगिता का समय कुल ढाई घंटे का होगा, जिसमें एक घंटा प्रतियोगिता के लिए, एक घंटा चयन और आधा घंटा पुरस्कार वितरण के लिए निर्धारित किया गया है। प्रथम तीन विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह, सर्वश्रेष्ठ 10 और 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे एवं प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रभारी श्री जी एल परमार, श्री अजय जागरी, रितेश जटिया बनाये गए है । 

जी 20 देशों की अध्यक्षता पर महिला मोर्चा द्वारा रंगोली बनाकर नगरवासियों को अवगत कराया

 देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयास से G 20 देशों की अध्यक्षता का गौरव प्रदान किया। इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर उज्जैन महिला मोर्चा ने  प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया जी के निर्देशानुसार हर्ष उल्लास से  टॉवर चौक पर रांगोली बनाकर शहर वासियों को अवगत कराया। इस अवसर पर उज्जैन नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मीना जोनवाल, दुर्गा चौधरी , महामंंत्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, एवं बड़ी संख्या में महिला मोर्चा पदाधिकारी बहने सम्मिलित हुई। कार्यक्रम संचालन प्रमिला यादव ने किया और आभार महामंत्री प्रियंका सेंगर ने माना।