उज्जैन। मक्सीरोड स्थित गोपालपुरा के पार्क में संगीतमय श्रीमद्भगवत कथा का आयोजन 17 जनवरी से किया जा रहा है। करिश्मा राठौर ने बताया कि कथा का समापन 23 जनवरी को होगा। भागवत कथा में श्री अखंड ज्योत खेड़ापति करंट हनुमान मंदिर पुजारी आचार्य श्री मानस गुरु के मुखारबिंद से भक्तों को श्रवण कराया जा रहा है। कथा के चौथे दिन भगवान श्रीराम के वनवास पर बताया गया एवं अब कृष्ण भगवान की लीलाओं पर कथा सुनाई जाएगी। कथा में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नारायणसिंह गुर्जर, श्रीमती शांति, राहुल गुर्जर, अंतिमा, जितेंद्र गुप्ता, मुकेश, गौरव, देवेंद्र चौधरी, बबलू मारोठिया, अंबाराम, मलिक, मोहनलाल दुबे, करिश्मा राठौर एवं समस्त कालोनीवासी उपस्थित थे। जानकारी भगवान स्वरूप ने दी।
संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में भक्तों ने कृष्ण जन्मोत्सव मनाया