शनिश्चरी अमावस्या पर सुगम दर्शन व स्नान का लाभ लिया श्रद्धालुओं ने


उज्जैन। शनिश्चरी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पर्व स्नान एवं भगवान शनि  देव के दर्शन का लाभ लिया। श्रद्धालुओं के  सुगम दर्शन के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई थी। इसकी सराहना श्रद्धालुओं ने करते हुए कहा है कि प्रशासन की व्यवस्थाओं के कारण उन्हें मंदिर में आसानी से दर्शन हुए व  बिना किसी समस्या के  स्नान  की सुविधा मिली है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने मुक्त कंठ से प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की है। कलेक्टर से आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र   कुमार शुक्ल यहां की व्यवस्थाओं का  निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं । समाचार लिखे जाने तक स्नान जारी है।