आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी के मुखारबिंद से 25 नवंबर तक भक्त सुनेंगे कथा
उज्जैन। देवास रोड़ स्थित हामूखेड़ी में बिजासन माता मंदिर रोड़ पर आर. के. ड्रीम्स पर रोजाना प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथा का आयोजन होगा। राकेश अग्रवाल ने बताया खामू खेड़ी स्थित कामूखेड़ी स्थित आर ड्रीम्स कॉलोनी में आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 नवंबर से 25 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। आयोजक राकेश मनीषा अग्रवाल ने उज्जैन शहर की धर्मप्राण जनता से प्रतिदिन कथा का लाभ लेने का अनुरोध किया है।