वेदा हॉस्पिटल में नि:शुल्क जांच शिविर एवं कैंसर जागरूकता सेमिनार 5 को

उज्जैन। भारत में हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है ताकि इस जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए एवं शुरुआती कैंसर का पता लगाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। इसी अवसर पर संत सत्कार समिति और भारत विकास परिषद विक्रमादित्य उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 05 नवम्बर 2023 को कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। शाम 4 बजे उज्जैन के वसंत विहार स्थित वेदा हॉस्पिटल में होने वाले इस सेमिनार में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नव्या एम. द्वारा कैंसर के लक्षण, बचाव के तरीके व उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी साथ ही कैंसर की कुछ प्रारंभिक जांचें नि: शुल्क की जायेगी। वेदा हॉस्पिटल के डॉ. समन्वय अग्रवाल के अनुसार, "कैंसर दुनिया भर में मौत का एक प्रमुख कारण है, लेकिन अगर समय से इसके लक्षणों को पहचान कर इसका उपचार शुरू कर दिया जाए तो स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। इस सेमिनार का उद्देश्य लोगों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में लोगों को जानकारी देना है ताकि वे इसे समय से पहचान कर इसका उपचार शुरू कर सकें। इस दौरान वेदा हॉस्पिटल से कैंसर विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे जो लोगों को कैंसर से संबंधित जानकारी देंगे और एवं उनकी प्रारंभिक जांच निशुल्क करेंगें। वेदा हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी (कीमोथेरेपी) और ऑंको सर्जरी (कैंसर सर्जरी) के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की एक भरोसेमंद टीम मौजूद है। हॉस्पिटल में रेडियोथेरेपी (सिकाई) मशीन (LINAC) 'हेलसीओन' मौजूद है, जिससे सिकाई से पहले हर दिन डिजिटल इमेजिंग की जाती है। इन तकनीकों से उज्जैन एवं आसपास के लोगों को सटीक उपचार और बेहतर परिणाम मिल रहा है।