उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन उत्तर विधानसभा के लिए भाजपा से निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशी श्री अनिल जैन के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनवाने के लिए भाजपा को वोट करें। उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन में जितने भी विकास के कार्य हुए हैं वे भाजपा सरकार द्वारा किए गए हैं. उज्जैन में महालोक बनने के बाद वर्ष में शहर में 3000 करोड रुपए से अधिक की आय होने लगी है . इससे उज्जैन की अर्थव्यवस्था को पंख लगे और उज्जैन का आर्थिक विकास होने के साथ रोजगार के साधन बढ़े।
उज्जैन अद्भुत है, तीन लोक से न्यारा है. उज्जैन मेरे रोम-रोम में रमा है, हर सांस में बसा है।
मैं उज्जैन तथा उज्जैन वासियों को प्रणाम करता हूं। उज्जैन वासियों, चुनाव विकास और जनकल्याण के लिए होता है, इसलिए मैं आज अधिकार पूर्वक कह रहा हूं कि वोट की हकदार भारतीय जनता पार्टी है।"
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहना योजना के बारे में चर्चा करते हुए जनसभा में कहा कि पहले कभी किसी भी मुख्यमंत्री ने इस तरह से बहनों के खाते में पैसे डालने का विचार नहीं किया. लाडली बहना योजना में अब तक 1250 रुपए दिए जा रहे हैं जो आगे बढ़कर ₹3000 तक पहुंचा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा यही नहीं बहनों के अलावा मेरी वृद्ध माताओ कि भी मुझे फिक्र है और सरकार बनते ही उनकी पेंशन को ₹1500 प्रतिमाह कर दूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का बिना धर्म व जात का भेदभाव करें सभी बहनों को लाभ पहुंचाया जा रहा है ! इसी के साथ लखपति बहना योजना लाने वाला हूं।
गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नही रहने देंगे
श्री चौहान ने कहा कि बच्चो की शिक्षा में कोई कमी न रहे इसके लिए सी एम राइस स्कूल बनाए गए हैं. जिनकी लागत 40 करोड़ रूपया है. ये स्कूल प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं और इन स्कूलों में मेरे गरीब बच्चे सर्वश्रेष्ठ शिक्षा ग्रहण करेंगे. श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेडिकल हो, इंजीनियरिंग हो या अन्य पाठ्यक्रम सभी के लिए गरीब बच्चों की फीस सरकार भरेगी. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए कहा कि ' प्रत्येक'परिवार एक रोजगार दिया ' जाएगा. हर गरीब परिवार को 450 रुपए गैस टंकी, बिजली के बड़े-बड़े बिल नहीं भरना होंगे. किंतु यह सब होगा डबल इंजन की सरकार बनने पर.उन्होंने सभा में हाथ ऊंचे कर मौजूद सभी लोगों से आवाहन करवाया कि वह 17 नवम्बर को भाजपा को वोट देकर डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।
आमसभा में मंच पर सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री तनवीर अहमद, विधायक पारस जैन, नगर (जिला) अध्यक्ष विवेक जोशी,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, महामंत्री द्वय विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ,जगदीश अग्रवाल, सुरेंद्र सांखला ,सोनू गहलोत, जगदीश पांचाल, धनंजय शर्मा, सुरेश गिरी, सुभाष धाकड़, दिनेश जाटवा,पंकज चौधरी, गब्बर भाटी आदि के साथ माली व अन्य समाज के समाज के समाजसेवी विराजमान थे, आम सभा के अंत में मातृशक्ति के रूप में श्रीमती मीना जोनवाल ,सुश्री विनीता शर्मा ,भारती प्रपन्ना, निर्मला दिसावल,भारतीय गुप्ता, पार्षद श्रीमती अनीता गौड आदि ने भाई दूज के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को तिलक लगाकर भाई दूज की बधाई देते हुए अभिनंदन किया।
आमसभा का सफल संचालन महामंत्री विशाल राजोरिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन दौलतगंज मंडल के अध्यक्ष नितिन गौर ने माना।