अखंड ज्योत करंट हनुमान मंदिर पर मारुति वैन में सवार हुए हनुमान




 उज्जैन। बुधवार को नागझिरी स्थित अखंड ज्योत करंट हनुमान मंदिर पर एक अजब- गजब घटना हुई। मंदिर के बाहर बंद पड़ी मारुति वैन अचानक चल पड़ी मंदिर से कुछ दूरी पर जाकर एक मैदान में रुक गई।

प्रत्यक्षदर्शी मोहनलाल ने बताया कि मंदिर के केड  अंदर खड़ा हुआ था। मंदिर के बाहर दो दिनों से बंद पड़ी गाड़ी अचानक चलती देख में चौक गया और  जोर- जोर से बोला की गाड़ी में कोन- कोन है मुझे लगा कोई गाड़ी ले जा रहा हैं। मंदिर के सामने से कुछ दूरी पर जा कर  गाड़ी रुक गई। फिर में गाड़ी के पास जा कर देखा तो कोई भी गाड़ी में नहीं था। फिर मैने फोन कर मंदिर के पुजारी मेरे पुत्र को फोन कर अचानक गाड़ी स्टार्ट होकर चलने की बात कही। 

पुजारी मानस गुरु ने बताया मंदिर के बाहर दो दिनों से मारुति वैन गाड़ी मेरी खराब पड़ी थी। बैटरी खराब होने के कारण गाड़ी से बैटरी को निकाल कर मैं बैटरी लेने गया था। मंदिर से मेरे पिताजी का फोन आया और मुझे इस घटना के बारे में बताया की बंद पड़ी गाड़ी अचानक चालू हो कर मंदिर के सामने से निकलकर मंदिर से कुछ दूरी पर मैदान में जा पहुंची है इस  बात  सुनकर मैं चौक गया। यहां बाबा का चमत्कार हो सकता है। इस घटना को हम कोई चमत्कार नहीं कह सकते ना ही और ना ही हम अंधविश्वास पर विश्वास करने के लिए कहते हैं। जो घटना घटित हुई उसे बारे में प्रत्यक्षदर्शी के आधार पर इस  समाचार को लिखा गया है। जिसकी पुष्टि हमारा चैनल हो या समाचार पत्र नहीं करता है।